पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, सुनहरे करियर पर अचानक लगा दिया ब्रेक

BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज और टेस्ट क्रिकेट के ‘दीवार’ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. पुजारा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर यह ऐलान किया, जिसने फैंस की आंखें नम कर दीं. फैंस को टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा की वापसी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि भारतीय जर्सी पहनकर खेलना और मैदान पर राष्ट्रगान गाना उनके लिए गर्व का पल रहा. लेकिन जैसा कि कहा जाता है, हर अच्छी चीज का अंत होता है, इसलिए उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया.

पुजारा ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

पुजारा ने नोट में लिखा, ‘राजकोट के एक छोटे से शहर का रहने वाला मैं, बचपन में अपने माता-पिता के साथ सितारों को छूने का सपना देखा और भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का सपना संजोया. मुझे तब यह नहीं पता था कि यह खेल मुझे इतना कुछ देगा. अनमोल अवसर, अनुभव, उद्देश्य, प्रेम, और सबसे बढ़कर अपने राज्य और इस महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका. मैं BCCI और सौराष्ट्र क्रिकेट संघ का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे अपने क्रिकेट करियर में अवसर और समर्थन दिया. मैं उन सभी टीमों, फ्रेंचाइजियो और काउंटी टीमों का भी आभारी हूं जिनका मैं वर्षों तक हिस्सा रहा.’

मेरे सभी साथियों, सपोर्ट स्टाफ, नेट बॉलर्स, विश्लेषकों, लॉजिस्टिक्स टीम, अंपायरों, ग्राउंड स्टाफ, स्कोरर्स, मीडिया कर्मियों और उन सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद जो पर्दे के पीछे लगातार मेहनत करते हैं ताकि हम इस खेल को खेल सकें. मेरे प्रायोजकों, भागीदारों और प्रबंधन टीम को, वर्षों से मुझ पर विश्वास जताने और मैदान के बाहर मेरा ध्यान रखने के लिए मैं आपका आभारी हूं.

पुजारा ने लिखा, ‘निश्चित रूप से, यह सब कुछ संभव नहीं हो पाता अगर मुझे मेरे परिवार का अटूट त्याग और समर्थन नहीं मिला होता. मेरे माता-पिता, मेरी पत्नी पूजा, मेरी बेटी अदिति; मेरे ससुराल पक्ष और मेरा पूरा परिवार, जिन्होंने इस यात्रा को सच में सार्थक बना दिया. अब मैं अपने जीवन के अगले चरण की ओर अग्रसर हूं, जहां मैं उनके साथ अधिक समय बिताना और उन्हें प्राथमिकता देना चाहता हूं. आप सभी के प्रेम और समर्थन के लिए धन्यवाद!’

पुजारा ने भारत के लिए खेले 100 से ज्यादा टेस्ट

राजकोट में जन्मे पुजारा ने भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले और 7000 से ज्यादा रन बनाए. भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने 103 टेस्ट मैच खेलकर 7195 रन बनाए जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 5 वनडे भी खेला जिसमें महज 51 रन ही ना पाए. टेस्ट में पुजारा के नाम तीन डबल सेंचुरी है. साल 2012 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 206 रन की नाबाद पारी खेली थी. यह उनके करियर की सबसे बड़ी पारी रही. इसके अलाव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 और 2017 में टेस्ट में डबल सेंचुरी जमाई थी.

इसे भी पढ़ें:-Gold Price Today: सोने-चांदी के कीमतों का लेटेस्‍ट अपडेट, जानिए क्‍या है आपके शहर में 24k गोल्ड का रेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *