IND vs AUS Playing-11: आज टी20 का आखिरी मुकाबला, ये हो सकती है भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की प्लेइंग-11

IND vs AUS Playing-11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आज यानी 3 दिसंबर को पांचवां एवं आखिरी मुकाबला (IND vs AUS) होगा. कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में युवा भारतीय टीम रविवार को बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी. भारतीय समयानुसार यह मैच शाम सात बजे से शुरु होगा.

टीम इंडिया इस सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है, लेकिन वह अंतिम मैच जीतकर इसका अंतर 4-1 करना चाहेगी. यदि भारतीय टीम यह सीरीज जीत लेती है, तो उसकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस प्रारूप में सबसे बड़ी अंतर से सीरीज में जीत होगी. बता दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के टीमों के बीच पहली बार पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है.

IND vs AUS Playing-11: दम दिखाना चाहेंगे श्रेयस और चाहर

दक्षिण अफ्रीका के दौरे को ध्यान में रखकर श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर  चिन्नास्वामी स्टेडियम में बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे. भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 दिसंबर से टी20 सीरीज खेलनी है जिसमें अय्यर और चाहर की महत्‍वपूर्ण भूमिका होगी. श्रेयस अय्यर ने वनडे वर्ल्‍ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ शतक लगाया था. बात करें दीपक चाहर की तो वो भी चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद वापसी की है. चाहर ने रायपुर टी20 में टिम डेविड और मैथ्यू शॉर्ट के विकेट्स लेकर प्रभाव डाला, लेकिन अपने चार ओवर के कोटे में उन्‍होंने 44 रन दिए थे.  

ये भी पढ़ें :- UP Weather: आने वाले दिनों में और बढ़ेगा कोहरा, इन जिलों में बारिश का अलर्ट  

IND vs AUS Playing-11: दीपक ने पिछले टी20 में दो विकेट लिए थे

रायपुर में खेला गया मैच उनका टी20 प्रारूप में भारत की ओर से पिछले वर्ष अक्‍टूबर के बाद पहला मैच था. 31 वर्षीय तेज गेंदबाज दीपक ने टिम डेविड और मैथ्यू शॉर्ट के विकेट लेकर प्रभाव डाला, लेकिन उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 44 रन दिए. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच उनके अनुकूल नहीं हो सकती है, लेकिन अपनी विविधता पूर्ण गेंदबाजी के चलते चाहर सफलता हासिल कर सकते हैं.

IND vs AUS Playing-11: सुंदर की टीम में हो सकती है एंट्री

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने से पहले टीम प्रबंधन ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को भी इस मुकाबले में मौका दे सकता है. वॉशिंगटन भी पिछले कुछ समय से चोटिल हैं. उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल या रवि बिश्नोई को आराम देकर टीम में शामिल किया जा सकता है जिन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली है.

https://twitter.com/BCCI/status/1730796914986369170

IND vs AUS Playing-11: युवा टीम इंडिया ने किया प्रभावित

भारत की ओर से बल्लेबाजी में कप्तान सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन किया है. बता दें कि पिछले मैच में किशन की जगह खेलने वाले जितेश शर्मा ने भी अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया. वहीं, रिंकू ने इस पूरे सीरीज में अपने मैच फिनिशिंग स्किल से सभी फैंस का दिल जीता है. गेंदबाजी में रवि बिश्नोई ने अभी तक सात विकेट लेकर जबरदस्‍त प्रदर्शन किया है.

ये भी पढ़ें :- Election Results 2023: रुझानों में एमपी-राजस्थान में भाजपा की बढ़त, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस आगे

IND vs AUS Playing-1: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर/तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: जोश फिलिप, ट्रेविस हेड, बेन मैकडरमोट, एरॉन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (कप्तान, विकेटकीपर), बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर संघा/नाथन एलिस/केन रिचर्डसन

इंटरनेशनल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

कुल मैच: 30

भारत जीता: 18

ऑस्ट्रेलिया जीता: 11

बेनतीजा: 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *