IND vs NZ Champions Trophy Final 2025: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ रही है. दोनों देशों के बीच यह महामुकाबला 9 मार्च को यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस दौरान मैच के लिए टॉस हो चुका है, न्यूजीलैंड ने जीता है और बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. बता दें कि न्यूजीलैंड ने साल 2000 में भारत को फाइनल में हराकर अपनी पहली और एकमात्र ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. ऐसे में अब देखना ये होगा भी आज भारत अपने 25 साल पहले के हार का बदला पूरा कर पाता है या नहीं.
भारत के जीत के लिए दुआओं का दौर जारी
बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबले को लेकर फैंस के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मैच भारत के जीत के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में पूजा-पाठ और दुआओं का दौर जारी है. टीम इंडिया की जीत के लिए फैंस ने बेंगलुरु के एक शिव मंदिर में विशेष आरती की और भारत की सफलता के लिए ईश्वर से आशीर्वाद मांगा.
इसे भी पढें:-IND vs NZ: आज दुबई में खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला, सीएम रेखा गुप्ता ने टीम इंडिया को दी शुभकामना