श्रेयस अय्यर ने इन खिलाड़ियों को पछाड़ जीता ये अवॉर्ड,भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में निभाई अहम भूमिका

“Shreyas Iyer, Champions” भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मार्च 2025 के लिए ICC की तरफ से बेस्‍ट प्‍लेयर का अवॉर्ड मिला है। भारत के इस मिडिलक्‍लास फैमिली में रहने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के सुपर ‍‍खि‍लाड़ी जैकब डफी और रचिन रवींद्र को भी पीछे छोड़ दिया। बहुत ही लगन के साथ श्रेयस अय्यर ने इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को अपने नाम किया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार बल्‍लेबाज का प्रदर्शन किया था। उन्होंने टूर्नामेंट में 243 रन बनाए थे और भारत के लिए हाईएस्ट रन-स्कोरर थे। श्रेयस अय्यर ने टूर्नामेंट में कई सारी  महत्वपूर्ण पारियां खेली और टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में बड़ी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई।

भारत को चैंपियन बनाने में निभाई भूमिका

इस चैपियंस ट्रॉफी में सुपरस्‍टार श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में 79 गेंद पर 98 रनों का पार लगाया जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसी दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के भी खिलाफ मैच खेलने का अवसर मिला और सेमीफाइनल में 45 गेंदों में 62 रनों की अहम पारी खेली थी। उनके इस खेल से फैन बहुत ही प्रभावित हुए इसके दौरान श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में 48 गेंदों पर 62 रन बनाए थे और भारत को चैंपियन बनाने में भूमिका निभाई थी।

IPL 2025 के शानदार फॉर्म में आया श्रेयस अय्यर का नाम

यहीं पर बताया गया कि श्रेयस अय्यर का चैंपियंस ट्रॉफी वाला फॉर्म आईपीएल 2025 में जारी रखा है।  और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 208.33 का रहा है। और खि‍लाड़ी अय्यर ने कहा कि अब सीजन के बचे हुए मैचों में भी इसी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे।

श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्‍ट्रैक्‍ट मिलने की आशा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2023-24 सीजन के दौरान जब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था तब  लिस्ट में श्रेयस अय्यर का नाम नहीं था। क्‍योंकि क्रिकेट कंट्रोल ने अय्यर को इस बात की सजा दी थी कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट को ज्यादा महत्व न देते हुए निराशा का भाव प्रकट किया। लेकिन उसके बाद अय्यर ने घरेलू क्रिकेट खेला और वहां अच्छा प्रदर्शन किया। तभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उनकी वापसी हो सकती है। जल्द ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर सकता है।

“इसे भी पढ़ें:- SBI ने की ब्‍याज दरों में कमी, कर्जदारों को भी मिलेगा लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *