टेस्ट क्रिकेट में बड़ा चमत्कार करने के करीब जो रूट, सचिन और पोंटिंग ही रह जाएंगे आगे

Sports: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. सीरीज में फिलहाल मेजबान इंग्लैंड 2-1 से आगे है और अब उसकी नजरें चौथा मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होंगी. लेकिन इस मुकाबले में सिर्फ टीम इंडिया और इंग्लैंड की टक्कर ही नहीं, बल्कि एक बड़े व्यक्तिगत रिकॉर्ड पर भी सबकी निगाहें टिकी होंगी और वो हैं इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट.

सचिन का रिकॉर्ड भी हो सकता चूर

सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 68 अर्धशतक लगाए थे. रूट के नाम पहले से ही 66 अर्धशतक हैं. रूट के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना बहुत आसान है. अगर उनका फॉर्म अच्छा रहा, तो यह भारत के खिलाफ चल रही सीरीज में ही हो सकता है. हालांकि, मेहमान टीम को सावधान रहना होगा क्योंकि रूट आमतौर पर एक बार अच्छी शुरुआत मिलने के बाद रुकते नहीं हैं. भारत फिलहाल पीछे चल रहा है, इसलिए उन्हें रूट को शांत रखना होगा.

रूट बना सकते हैं नया कीर्तिमान

दरअसल, जो रूट इस वक्त टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. अब उनके पास राहुल द्रविड़ (13288 रन) और जैक कैलिस (13289 रन) को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है. रूट के नाम फिलहाल 13259 टेस्ट रन दर्ज हैं. यानी, उन्हें सिर्फ 31 रनों की दरकार है और वे दोनों दिग्गजों को पछाड़कर इस सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे. इसके बाद उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग होंगे. इस सीरीज में रूट के पास पोंटिंग को भी पीछे छोड़ने का मौका होगा. इसके लिए उन्हें सिर्फ 120 रनों की दरकार है. 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 15,921 रन

2. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 13,378 रन

3. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 13,289 रन

4. राहुल द्रविड़ (भारत) – 13,288 रन

5. जो रूट (इंग्लैंड) – 13,259 रन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 51 शतक

2. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 45 शतक

3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 41 शतक

4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 38 शतक

5. जो रूट (इंग्लैंड) – 37 शतक

6. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 36 शतक

7. राहुल द्रविड़ (भारत) – 36 शतक

इसे भी पढ़ें:-Lucknow: प्रदेश के होम्योपैथी मेडिकल स्टोर के लाइसेंसों की होगी जांच, गैरहाज़िर डॉक्टरों पर भी कसेगा शिकंजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *