Sports: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है. टीम की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं. इस सीरीज के बाद अगस्त में भारत के सफेद गेंद से सीरीज खेलने संभावना जताई जा रही है, जिसके लिए टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. यहां तक की कप्तान भी बदल सकता है. अगस्त में भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा कर सकती है. इस दौरान तीन वनडे और इतने ही T20I मैचों की सीरीज खेली जा सकती है. हालांकि इस दौरान टीम इंडिया का कप्तान जरूर बदल सकता है.
सूर्यकुमार यादव की स्थिति क्या है?
सूर्यकुमार यादव ने कुछ हफ्ते पहले अपने स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई है. उन्होंने अस्पताल से एक तस्वीर साझा की थी और बताया था कि वह अब रिकवरी कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, “पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई. अब ठीक होने की राह पर हूं और क्रिकेट मैदान पर लौटने का इंतजार है.” इस तरह की सर्जरी के बाद रिकवरी का समय लगभग 8 से 12 हफ्ते होता है. ऐसे में अगस्त में होने वाला बांग्लादेश दौरा उनके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
अगर सूर्या नहीं खेले, तो कप्तान कौन?
अगर सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश दौरे से बाहर रहते हैं तो टीम इंडिया को नया टी20 कप्तान चुनना होगा. शुभमन गिल पहले ही टेस्ट सीरीज से लौट चुके होंगे और उन्हें आराम दिया जा सकता है. ऐसे में विकल्प के तौर पर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल का नाम सबसे आगे चल रहा है. हार्दिक पांड्या पहले भी टी20 कप्तानी कर चुके हैं लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर संशय बना रहता है. दूसरी ओर अक्षर पटेल लगातार टीम का हिस्सा रहे हैं और उनके पास अच्छा अनुभव और फॉर्म है.
2014 से वनडे सीरीज नहीं जीती है टीम इंडिया
टीम इंडिया बांग्लादेश में 2014 के बाद से कोई भी वनडे सीरीज नहीं जीती है. विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी से भारत के पास जीत दर्ज करने और 11 साल के दुर्भाग्य को खत्म करने का मौका होगा. पिछली बार जब भारत ने बांग्लादेश में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को 1-2 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था.
भारत ने बांग्लादेश में कभी भी टी20 सीरीज नहीं खेली है. ये पहली बार होगा जब मौजूदा वर्ल्ड टी20 चैंपियन टीम बांग्लादेश में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज में भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की थी.
इसे भी पढ़ें:-UP: NCTE ने रद्द की 70 बीएड कॉलेजों की मान्यता, इस सत्र के काउंसलिंग में नहीं हो सकेंगे शामिल