Sensex Opening Bell: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 65.62 अंकों यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,193.62 अंकों पर कारोबार करता दिखाई दिया. जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी आज 2.90 अंकों यानी 0.01 प्रतिशत के मामूली नुकसान के साथ 25,108.55 अंकों पर खुला.
एक्सिस बैंक के शेयरों में भयानक गिरावट
शुक्रवार को सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले, जबकि 9 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले, जबकि टेक महिंद्रा के शेयर आज बिना किसी बदलाव के खुले. वहीं, दूसरी ओर निफ्टी 50 की 50 में से 31 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में खुले और 18 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले. आज निफ्टी 50 की 1 कंपनी का शेयर बिना किसी बदलाव के साथ खुला.
बता दें कि सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल टाटा स्टील के शेयर आज सबसे ज्यादा 1.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और एक्सिस बैंक के शेयर सबसे ज्यादा 4.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले.
इसे भी पढें:- Varanasi: जनजातीय गौरव बिरसा मुंडा पर आधारित सेमिनार का होगा आयोजन, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन