Bihar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव 2025 के पहले जनता के लिए लगातार घोषणाएं कर रही है. तो दूसरी ओर नौकरियों को लेकर भी सरकार फैसले ले रही है. सीएम नीतीश कुमार ने 16 जुलाई को एक्स पर पोस्ट कर शिक्षक बहाली के चौथे चरण (टीआईरई-4) को शीघ्र लेने का निर्देश दिया था. शिक्षक बहाली को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने की ताजा अपडेट है उसकी जानकारी दे दी है.
टीआरई-4 की बहाली के लिए एक सप्ताह से 10 दिनों के अंदर बीपीएससी को सूची भेज दी जाएगी. आगामी चुनाव से पहले करीब एक लाख 60 हजार नए शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
टीआरई-4 शिक्षक बहाली
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बहाली को लेकर बीते बुधवार (30 जुलाई, 2025) को कहा कि हमलोग जल्द निर्णय ले लेंगे कि टीआरई-4 की शिक्षक बहाली में किन-किन विषयों में एग्जाम लेने हैं और किन-किन विषयों में शिक्षकों की कमी है इसकी सूची हम लोग अगले एक सप्ताह से 10 दिन में बिहार लोक सेवा आयोग को भेज देंगे. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार मोतिहारी में मीडिया से बात कर रहे थे.
महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण
बिहार की महिलाओं के लिए काफी खास होगी. इस बहाली में सिर्फ बिहार सरकार महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला ले रही है. यानी दूसरे राज्यों की महिलाएं इससे वंचित रहेंगी. ऐसे में बिहार की महिलाओं के लिए यह सुनहरा मौका है.
अब तक तीन चरणों में करीब सवा 2 लाख से ज्यादा शिक्षकों की बहाली हो चुकी है. चौथे चरण में 1.60 लाख के करीब खाली पदों पर भर्ती होनी है. इसमें प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालय तक के शिक्षकों की नियुक्ति होगी. साथ ही 40 हजार के करीब कंप्यूटर शिक्षकों के पद भी इस बहाली में शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें:-यूपी में मानसून दिखा रहा तेवर, नोएडा-गाजियाबाद समेत 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट