एमपी में बाढ़ की स्थिति गंभीर, सीएम मोहन यादव ने प्रदेशवासियों से की ये अपील

MP News: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में नदियां उफान पर हैं वहीं कई जगह बाढ़ के हालात गंभीर हो गए हैं. शिवपुरी जिले में बाढ़ के पानी में फंसे लोगों की मदद की जा रही है. बाढ़ की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेना, एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ, जिला प्रशासन और पुलिस ने मिलकर अब तक 300 से अधिक लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया है.

300 से अधिक लोगों को किया गया रेस्क्यू

सीएम मोहन यादव ने शिवपुरी जिले में आज भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ, जिला पुलिस बल और प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित गांवों से 300 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू करने की सराहना की. उन्होंने कहा कि शिवपुरी जिले में भारतीय सेना, NDRF, SDERF, जिला पुलिस बल और प्रशासन ने तत्परता, साहस ओर समर्पण का परिचय दिया और बाढ़ पीड़ित 300 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया है.

बाढ़ पीड़ितों की मदद करने वाले होंगे सम्मानित

सीएम ने बताया था कि राज्य के दो जिलों में बाढ़ के हालात से निपटने के लिए रक्षा मंत्रालय के हेलीकॉप्टर मांगे गए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग बाढ़ जैसे हालात में लोगों की मदद कर रहे हैं, उन्हें 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़ितों के लिए खाने से लेकर कपड़ों तक की व्यवस्था करेगी.

आर्मी ने बोट से बच्चों को पार कराई नदी

मंगलवार को शिवपुरी के बदरवास के राइजिंग सोल्स स्कूल के 27 बच्चे स्कूल से छुट्टी के बाद बस से अपने घर लौट रहे थे, लेकिन सिंध नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने के कारण ये बच्चे रास्ते में पड़ने वाले पचावली गांव में फंस गए. इसके आगे बस नहीं जा सकी. नदी का जलस्तर कम नहीं होने पर आर्मी पहुंची और फिर सभी बच्चों को बोट से सिंध नदी पार कराई गई.

सीएम ने प्रदेशवासियों से की अपील

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे सतर्कता बरतें, नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें, करंट और जर्जर मकानों से सावधानी बरतें, और किसी भी आपदा की स्थिति में अपनी तहसील या जिले के बाढ़ नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) को तुरंत सूचना दें. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर नागरिक की सुरक्षा और सहायता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति या बाढ़ आदि में फंसे लोग बिलकुल न घबराएं, सरकार सबकी सुरक्षा में हर समय तत्पर है.

इन जिलों में येलो अलर्ट

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, दतिया, भिंड, रीवा, मऊगंज, सतना, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, मंडला, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें:-Bihar: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 60 हजार नए शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *