Bihar Assembly Election: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है, जिसके लिए अभी से सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में जुट गई है. वहीं, अब भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने भी बिहार में आगामी चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है, दरअसल, निर्वाचन चुनाव आयोग राज्य के 200 से ज़्यादा बूथ लेवल एजेंटों (BLAs) को ट्रेनिंग दे रहा है.
सूत्रों के अनुसार, बुधवार को बुथ लेवल एजेंट दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) में राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
राज्य में कब होंगे चुनाव?
आपको बता दें कि बिहार की वर्तमान सरकार (नीतीश सरकार) का कार्यकाल 23 नवंबर 2020 से शुरू हुआ था, जो 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है. ऐसे में जाहिर है कि इससे पहले ही ही चुनाव होंगे. बिहार चुनाव को लेकर माना जा रहा है कि राज्य में सितंबर से अक्टूबर के बीच आचार संहित लग जाएगी, वहीं, अक्टूबर से नवंबर के शुरुआती हफ्ते के बीच वोटिंग और मतों की गिनती संपन्न कराई जा सकती है.