Bijapur: आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आया डीआरजी जवान, इलाज के लिए भेजा रायपुर

Bijapur IED Blast: छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर जिले के दुरधा जंगल मे शुक्रवार को आईईडी ब्लास्ट हो गई, जिसकी चपेट में आने से भारतीय सेना के एक डीआरजी जवान घायल हो गया. इस घटना के तुरंत बाद उन्‍हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया. इसके बाद जवान की हालत को देखते हुए उसे मेकाज जगदलपुर रेफर किया गया, फिर जवान की हालत में कोई परिवर्तन नहीं होते देख उसे रायपुर रेफर कर दिया गया.

 

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को डीआरजी जवानों की टीम बीजापुर की टीम जांगला व नैमेड थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव कैका, दुरधा व मोसला की तरफ नक्सल विरोधी अभियान पर निकली हुई थी. सर्चिंग से वापसी के दौरान दोपहर एक बजे के करीब दुरधा के जंगल में आईईडी ब्लास्ट होने से आरक्षक सन्नू हेमला 45 वर्ष इसकी चपेट में आकर घायल हो गया. घायल जवान सन्नू हेमला को बेहतर इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से जवान की हालत को देखते हुए उसे मेकाज रेफर कर दिया गया. शुक्रवार की शाम करीब सात बजे जगदलपुर लाया गया, जहां से जवान को बेहतर उपचार के लिए एसआईसीयू में भर्ती किया गया. शनिवार की सुबह 8.49 बजे उसे मेकाज से एंबुलेंस के माध्यम से उसे एयर पोर्ट ले जाया गया.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *