शिमला। सीएम जयराम ठाकुर ने अनुबंध कर्मचारियों का नियमितीकरण सेवाकाल तीन से घटाकर दो साल करने के फैसले की फाइल पर हस्ताक्षर किए। राजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से मांग उठाए जाने के बाद इसकी फाइल मंगवाई। अनुबंध कर्मियों का नियमितीकरण सेवाकाल तीन साल से दो साल घटाने के अलावा दैनिक वेतनभोगियों का सेवाकाल पांच से घटाकर नियमितीकरण की अवधि चार साल करने की मंजूरी भी दे दी। उन्होंने सभी विभागों में अंशकालिक कर्मचारियों को दैनिक वेतनभोगी बनाए जाने का सेवाकाल भी एक साल घटाने की फाइल पर भी हस्ताक्षर कर लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह लाभ अधिसूचना जारी होने की तिथि से दिया जा रहा है और अधिसूचना सोमवार को जारी हो सकती है। सीएम जयराम ठाकुर मंडी में पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद शिमला लौट आए और उनसे अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष ने भेंट की। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि संबंधित फाइल पर सीएम जयराम ठाकुर ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस संबंध में कैबिनेट की मंजूरी बाई सरकुलेशन फैक्टो ली जाएगी