Gujarat: ATS को मिली आतंकवाद के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी, अल-कायदा के 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार

Gujarat: गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने आतंकवाद के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े एक खतरनाक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए संदिग्ध चार आतंकियों को धर-दबोचा गया है.  गिरफ्तार किए गए ये चारों आतंकी 20 से 25 साल की उम्र के हैं.

सोशल मीडिया से फैलाते थे जहर

जानकारी मिली है कि इन आतंकियों को भारत में बड़े टारगेट और बड़ी लोकेशन पर हमला करने की जिम्मेदारी मिलने वाली थी, और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के साथ-साथ कुछ संदिग्ध ऐप्स के जरिए अल-कायदा की कट्टरपंथी विचारधारा को फैलाने और नए लोगों को भर्ती करने में जुटे थे. ATS डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि इनसे गहन पूछताछ शुरू हो चुकी है. जल्द ही एक विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले की पूरी जानकारी साझा की जाएगी.

कौन-कौन आतंकी अरेस्ट?

मोहम्मद फैक पुत्र मोहम्मद रिजवान, निवासी फरासखाना, दिल्ली

मोहम्मद फरदीन पुत्र मोहम्मद रईस, निवासी फतेहवाड़ी, अहमदाबाद

सेफुल्ला कुरेशी पुत्र महम्मद रफीक, निवासी भोई वाडा, मोडासा

जीशान अली पुत्र आसिफ अली, निवासी सेक्टर 63, नोएडा

बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद

एटीएस की टीम ने छापेमारी के दौरान संदिग्धों के ठिकानों से भारी मात्रा में आपत्तिजनक डिजिटल सामग्री, मोबाइल फोन, लैपटॉप, दस्तावेज और विदेशी फंडिंग से जुड़े कुछ इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड्स जब्त किए हैं. इनसे यह भी संकेत मिले हैं कि आतंकियों ने देश के कुछ संवेदनशील स्थानों की रेकी भी की थी.

जांच अधिकारियों के मुताबिक, इन लोगों के पास से कुछ नक्शे, संदिग्ध स्थानों की तस्वीरें और कुछ ऐसे कोडवर्ड्स मिले हैं, जिनसे संकेत मिलता है कि वे जल्द ही किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने वाले थे.

अल-कायदा के बारे में 

अल-कायदा दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी समूहों में से एक माना जाता है. इसे संयुक्त राष्ट्र, नाटो, यूरोपीय संघ, संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत, रूस और कई अन्य देशों द्वारा एक आतंकवादी समूह घोषित किया गया है. इसकी स्थापना 1988 में ओसामा बिन लादेन, अब्दुल्लाह आजम और अन्य द्वारा की गई थी. यह संगठन अफगानिस्तान में सोवियत संघ के आक्रमण का विरोध करने वाले लड़ाकों को समर्थन देने के लिए बनाया गया था.

2011 में ओसामा बिन लादेन की मृत्यु के बाद, अयमान अल-जवाहिरी ने इसका नेतृत्व संभाला. जुलाई 2022 में जवाहिरी की मृत्यु के बाद, अल-कायदा ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपने नए नेता की घोषणा नहीं की है, लेकिन सैफ अल-अदल को इसका संभावित अगला नेता माना जाता है.

इसे भी पढ़ें:-इलाहाबाद हाईकोर्ट से अब्दुल्ला आजम को बड़ा झटका, फर्जी दस्तावेज मामले में दोनों याचिकाएं खारिज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *