Gujarat: गृ‍हमंत्री ने तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झड़ी, कहा- हम देश के लिए मर नहीं सकते…, जीनें से कोई रोक नहीं सकता

Amit Shah in Gujarat:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  ने रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में ‘तिरंगा यात्रा’ को हरी झंडी दिखाई। विशाल तिरंगा रैली के दौरान देशभक्ति और राष्ट्रवाद के जोश का नजारा देखने को मिला। इसके अलावा शाह ने गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ हाउसिंग एंड एस्टेट डेवलपर्स द्वारा आयोजित क्रेडाई सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

तिरंगा रैली के दौरान गृह मंत्री ने कहा कि ‘आजादी के 75 साल हो गए हैं। हम देश के लिए मर नहीं सकते क्योंकि देश पहले ही आजाद हो चुका है, लेकिन हमें देश के लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता।’ उन्होंने आगे 2022 के स्वतंत्रता दिवस का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा कोई घर नहीं था जहां पर तिरंगा न फहराया गया हो। जब हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा, तो पूरा देश तिरंगामय हो जाएगा। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में देशभक्ति की भावना जगाने की कोशिश की।’

अमित शाह ने कहा कि ’15 अगस्त 2023 को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का समापन होगा। लेकिन इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा है कि 15 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2047 तक हम ‘आजादी का अमृत काल’ मनाएंगे… आजादी  के 75 साल से लेकर 100 साल तक हम भारत को हर क्षेत्र में महान बनाने के लिए जिंदा रहेंगे’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *