Om prakash chautala: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का शुक्रवार की दोपहर को निधन हो गया. उन्होंने गुरुग्राम मेदांता में दोपहर 12 बजे अंतिम सांस ली. बता दें कि ओमप्रकार चोटाला को सांस लेने में समस्या थी, जिसके लिए 3-4 साल से मेदांता में ही इलाज चल रहा था, लेकिन शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेदांता की इमरजेंसी में लाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
सिरसा के गांव चौटाला में हुआ था जन्म
बता दें कि सिरसा के गांव में जनवरी 1935 में जन्में ओम प्रकाश चौटाला चौटाला पांच बार हरियाणा के सीएम रहे. वो 2 दिसंबर 1989 को पहली बार मुख्यमंत्री बने और 22 मई 1990 तक इस पद पर रहे. वहीं, 12 जुलाई 1990 को फिर उन्होंने मुख्यमंत्री पद को शपथ ली थी, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता को दो माह में ही पद से हटा दिया गया था. हालांकि चौटाला को भी पांच दिन बाद ही पद से त्यागपत्र देना पड़ा था.
इसे भी पढें:- Parliament Session: राज्यसभा में भी हंगामा जारी, लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित