Jammu Drone Attack: पाकिस्तान ने जम्मू क्षेत्र के आरएसपुरा क्षेत्र के इलाके में भारी गोलाबारी की, जिसमें सीमा पर तैनात बीएसएफ के आठ सुरक्षा बल जवान घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों का कहना है कि पाकिस्तान के इस नापाक हरकत के लिए सख्त जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तान सीमा रेखा से लगातार सीजफायर करके संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है। जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय चौकियों और रिहायशी क्षेत्रों को पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया। शुक्रवार देर रात गोलाबारी हुई।
इसे भी पढ़ें :- ताज पर हाई अलर्ट, कमिश्नरेट अधिकारी बैठक में मॉक ड्रिल-पैदल गश्त बढ़ाने का दिया गया निर्देश, सैन्य इलाकों में भी बढ़ाई गई सतर्कता