डर और दहशत के माहौल में भी पर्यटकों के हौसले बुलंद, बोले- कश्‍मीर हमारा है…  

Jammu Kashmir : कश्मीर के पहलगाम में इतने बड़े आतंकी हमले के बाद भी 12 दिन बाद पहलगाम में फिर पर्यटकों के आने से गुलजार नजर आ रहा है। दहशत का माहौल होने के बावजूद देश के अलग-अलग राज्यों से आ रहे पर्यटक बिना किसी डर के पहलगाम की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। 

मौसम का भरपूर लुफ्त उठा रहे पर्यटक

पर्यटक ऐसे घूमते नजर आ रहे हैं जैसे कभी कुछ हुआ ही न हो, कोई लिडार नदी के किनारे बैठकर सुहाने मौसम का लुत्फ उठा रहा है तो कोई सेल्फी प्वाइंट के पास तस्वीरें निकालकर अपने ट्रिप को यादगार बनाता नजर आ रहा है। पर्यटकों का कहना है कि कश्मीर हमारा है, हमें डरने की जरूरत नहीं है, यहां सब ठीक है, जो लोग डर की वजह से नहीं आ रहे हैं उन्हें भी यहां आना चाहिए। मीडिया के साथ बात करते पर्यटक ने बाकी लोगों को ये संदेश दिया है।

क्या हुआ पहलगाम में?

जानकारी के मुताबिक 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के पास बैसरन घाटी में एक आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें अधिकांश पर्यटक ही थे, इस हमले के दौरान कुछ घायल भी हुए। पुलवामा के बाद यह हमला पिछले तीन दशकों में सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। जिन लोगों ने हमला किया, उनकी संख्या चार से पांच बताईजा रही है, सैनिकों की वर्दी पहनकर और एम4 कार्बाइन व एके-47 जैसे हथियारों का उपयोग कर पर्यटकों को निशाना बनाया। 

हमलावरों ने पर्यटकों के धर्म और नाम पूछकर चुन-चुनकर गोलियां चलाईं। बताया जा रहा है कि अधिकांश लोगों में वह नए वैवाहिक जोंड़ो को ही अपना शिकार बना रहे थे। हमला दोपहर करीब 2:50 बजे हुआ, जब पर्यटक पिकनिक मना रहे थे या टट्टू की सवारी कर रहे थे। हमलावरों ने मुख्य प्रवेश द्वार, निकास द्वार और आसपास के जंगलों से सुनियोजित तरीके से हमला किया, जिससे भगदड़ मच गई।

इसे भी पढ़ें :- Pahalgam Attack: आतंकवाद को जड़ से खत्‍म करने के लिए भारत प्रतिबद्ध, पहलगाम हमले पर बोले पीएम मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *