Jammu Kashmir: उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिला के अंतर्गत नियंत्रण रेखा पर बुधवार की देर रात आतंकियों ने घुसपैठ करने का कोशिश की. इस दौरान कुपवाड़ा में टंगडार और मच्छल सेक्टर में दो अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तकरीबन एक महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में दहशतगर्दों ने अपनी नापाक हरकतों को एक बार फिर से अंजाम देना शुरू कर दिया है.
Jammu Kashmir:राजौरी में भी हुई मुठभेड़
वहीं, राजौरी जिले के खवास तहसील में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ बुधवार देर रात संदिग्धों की सूचना मिलने के बाद चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई.
जम्मू-कश्मीर में बढ़ गई हैं आतंकी वारदातें
दरअसल, 9 जून को रियासी हमले के बाद से ही जम्मू और कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं. बता दें कि उस वक्त शिवखोड़ी से आ रही एक बस को आतंकियों ने निशाना बनाया, जिसमें 9 श्रद्धालुओं की जान गई थी, जबकि 41 श्रद्धालु घायल हो गए थे. इसकें बाद 11 जून को जम्मू संभाग के कठुआ के अंतर्गत एक गांव में आतंकियों ने हमला किया. हालांकि, सेना के जवानों ने इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था.
इसे भी पढें:-UP: नवरात्रि से पहले सड़कों की मरम्मत न करने वाले कॉन्ट्रैक्टर जाएंगे जेल, इंजीनियर भी होंगे सस्पेंड