उधमपुर में CRPF का वाहन खाई में गिरा, 3 जवानों की मौत, कई घायल

J&K: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बड़ा हादसा हुआ है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) से भरी बस खाई में गिर गई. हादसे में तीन जवान बलिदान हो गए हैं. कई जवान घायल हो गए. सभी घायलों को कमांड अस्पताल भेजा गया है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. हादसे का कारण क्या रहा, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने हादसे को लेकर दुख जाहिर किया है.

200 फीट गहरी खाई में गिर CRPF की बस

जानकारी के अनुासर, आज सुबह लगभग 10:30 बजे जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में कदवा से बसंत गढ़ जा रही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 187वीं बटालियन की बस करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे में तीन जवान बलिदान हो गए. जबकि 15 जवान घायल हो गए. बस में 18 जवान सवार थे, मौके पर एंबुलेंस भी भेज दी गई हैं. वाहन खाई में कैसे गिरा, इसके कारण फिलहाल सामने नहीं आए हैं. पुलिस जांच में जुटी हुई है और हादसे के कारणों का पता लगा रही है.

मदद के लिए आगे आए स्थानीय लोग

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री और उधमपुर के सांसद जितेंद्र सिंह ने हादसे को लेकर दुख जाहिर किया. उन्होंने उधमपुर की उपायुक्त सलोनी राय से बात की है, जो स्वयं इस घटना पर नज़र रखे हुए हैं. मंत्री सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए हैं और स्थानीय लोग भी स्वेच्छा से मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हर संभव सहायता सुनिश्चित की जा रही है.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख व्यक्त किया

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘उधमपुर के पास एक दुर्घटना में सीआरपीएफ कर्मियों की मृत्यु से दुखी हूं. हम राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वोत्तम संभव देखभाल और सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.’

इसे भी पढ़ें:-प्रयागराज में कुख्यात गैंगस्टर छोटू धनबादिया का एनकाउंटर, मौके से AK-47 बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *