प्रयागराज में कुख्यात गैंगस्टर छोटू धनबादिया का एनकाउंटर, मौके से AK-47 बरामद

Prayagraj: उत्तर प्रदेश एसटीएफ को प्रयागराज में बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ टीम ने एक मुठभेड़ में झारखंड के कुख्यात माफिया अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह को घायल कर दिया है. बताया जा रहा है कि आशीष रंजन अपने साथियों के साथ प्रयागराज में एक बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने आया था. शंकरगढ़ क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कुख्यात अपराधी छोटू धनबादिया ने की भागने की कोशिश

गैंगस्टर छोटू धनबादिया प्रयागराज में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में पहुंचा था. इसी बीच यूपी एसटीएफ को इसकी भनक लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसकी घेराबंदी का प्लान बनाया कर उसे शंकरगढ़ क्षेत्र में घेर लिया. उसने भागने की कोशिश की और बचने के लिए AK-47 और 9MM पिस्टल से STF पर की गई ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. एसटीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में छोटू धनबादिया को भी गोली लग गई और वो ढेर हो गया. पुलिस को मौके से AK-47, पिस्टल और भारी मात्रा में 9MM कारतूस व अन्य आपराधिक सामग्री बरामद हुई है.

काफी से समय से थी तलाश

यूपी एसटीएफ को पिछले काफी से समय से इसकी तलाश थी. बताया जा रहा है कि छोटू धनबादिया झारखंड का कुख्यात अपराधी था. उस पर नीरज तिवारी हत्याकांड और लाला खान हत्याकांड समेत कई गंभीर मामलों में केस दर्ज थे. वो झारखंड यूपी और बिहार में एक्टिव था. पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है. इसे प्रयागराज पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.  

इसे भी पढ़ें:-बिहार सरकार ने शिक्षकों के हित में लिया बड़ा फैसला, नये सिरे से ट्रांसफर-पोस्टिंग के आदेश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *