Jammu and kashmir: जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिंन्हा आज जम्मू पुलिस द्वारा आयोजित पैडल फॉर पीस साइकिल रेस-2023 के पुरस्कार समारोह में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान उप राज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर, गृह विभाग के एसीएस आरके गोयल, जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह, एडीजीपी जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस एसजेएम गिलानी, पुलिस और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी सहित जेएंडके साइकिलिंग एसोसिएशन के सदस्य आदि मौजूद रहे।
बता दें कि पुलिस द्वारा आयोजित पैडल फॉर पीस साइकिल रेस-2023 के पुरस्कार समारोह में इस साल आठ श्रेणियों में 2557 साइकिल चालकों ने भाग लिया। जिसमें विजेताओं को उप राज्यपाल ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पेडल फॉर पीस शांति, प्रगति और समृद्धि का प्रतीक है। उन्होंने सिविक एक्शन कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को अपनी आकांक्षाओं को साकार करने का अवसर प्रदान करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस की सराहना की।
देशवासियों को केंद्र शासित प्रदेश के युवाओं पर गर्व है
उप राज्यपाल ने कहा कि पूरे देश को युवाओं द्वारा जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश को उद्यम, नवाचार और आविष्कार का रास्ता चुनने पर गर्व है। आज हमारे युवा, विशेषकर हमारी बेटियां हर क्षेत्र में नया इतिहास लिख रही हैं। उनका दृढ़ संकल्प, समर्पण और कड़ी मेहनत से जम्मू-कश्मीर का समावेशी विकास सुनिश्चित हो रहा है।
इस दौरान उन्होने कहा कि पड़ोसी देश की नापाक कोशिशों को नाकाम करना और नशामुक्त जम्मू-कश्मीर बनाना जरूरी है। प्रदेश के युवाओं में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की आकांक्षा बढ़ रही है। एक लक्ष्य और एक संकल्प के साथ आगे बढ़ने के लिए युवा पीढ़ी का उत्साह और प्रतिबद्धता जम्मू-कश्मीर प्रशासन की सबसे बड़ी संपत्ति है।