Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों की धर्म पूछकर हत्या करने से लोगों में अत्यधिक रोष है। इसकी काफी सारी वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है। इस प्लेटफॉर्म के जरिये शहर में हिंदू संगठन, समाज सेवी और व्यापारिक संगठनों ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को बाजार बंद रखने का आह्वान किया है।
लोगों ने बाजार बंद करने के लिए कमेंट में अपना भी निर्णय बताया है। इसी दौरान पाकिस्तान को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।
गांधी गिरी टीम के सचिव विवेक पांडेय ने में लिखा कि पहलगाम आतंकी हमले में हुई घटना के विरोध में आजमगढ़ नगर की सभी दुकानें बंद रहेगी। सामाजिक संगठन के विनीत सिंह रिशू, श्रीकृष्ण सिंह व मनीष कृष्णा सहित अन्य पदाधिकारियों ने आतंकी घटना पर विचार करते हुए कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने व पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया जाए।
तभी इस अमानवीय हिंसा के विरुद्ध संपूर्ण बाजार बंदी का आह्वान किया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि पुरानी कोतवाली पर सुबह 10 बजे पहुंचे और आतंकवाद का पुतला फूंक कर पहलगाम में मृतकों की गतात्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा में शामिल हों।