Pahalgam Violence : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हिंसा के विरोध में मुस्लिम संगठन सड़क पर उतर आए। मदरसों में भी पहलगाम हिंसा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी गई।
बीच चौराहे पर गोली मारो, लिखी तख्तियां
उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत के युवाओं ने एकता के साथ मंटोला तिराहे पर पहलगाम हिंसा के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। युवाओं में पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकियों को बीच चौराहे पर गोली मारो जैसे नारों से लिखी तख्तियां लिए हुए थे। तभी सरपंच नदीम नूर ने कहा कि इस्लाम का नाम खराब करने के लिए आतंकियों ने पहलगाम में 27 निर्दोष बेकसूर लोगों की जान ली है। अल्लाहताला उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।
पाकिस्तान को देगें माकूल जवाब
केंद्र सरकार को जम्मू कश्मीर सरकार को बर्खास्त कर पाकिस्तान को कड़ा जवाब देना चाहिए और पाकिस्तान का विरोध भी किया जाना चाहिए। प्रधानाचार्य मौलाना उजैर आलम ने कहा कि हम पाकिस्तान को माकूल जवाब देगें। वहीं पहलगाम हिंसा को नाकाबिल ए बर्दाश्त बताया और कहा कि आतंकियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें :- यूपी: 50 से अधिक ट्रेनें आज रहेंगी निरस्त, लखनऊ-बनारस स्पेशल ट्रेन के बढ़े फेरे