Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण के लिए आज मतदान किया जा रहा है. इस चरण में राज्य की 43 सीट पर चुनाव हो रहा है, जिसके लिए लोग सुबह सात बजे से ही मतदान स्थल पर पहुंच रहे है और अपना वोट दे रहे है. बता दे कि राज्य में मतदान की प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चलेंगी. इस दौरान राज्य के के कुल 2.60 करोड़ मतदाताओं में से 1.37 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं, बात करें अब तक के मतदान की, तो सुबह नौ बजे तक राज्य के 43 सीटों पर 13 फीसदी मतदान हो चुका है.
झारखंड के राज्यपाल ने किया मतदान
इस दौरान झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. साथ ही उन्होंने कहा कि “देश के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान एक अहम हिस्सा है, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपने मत का उपयोग करें. उन्होंने कहा कि पहले मतदान, फिर जलपान. वहीं, ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास और उनकी बहू व जमशेदपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पूर्णिमा दास साहू ने सपरिवार मतदान किया.
इसी बीच भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने कहा कि मैं आज यहां वोट देने आया हूं…मैंने राज्य को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने के लिए वोट किया है, मुझे उम्मीद है कि खरसावां की जनता भी इसी तरह वोट करेगी. मुझे विश्वास है कि हमारे उम्मीदवार जीतेंगे.
इसे भी पढें:-Petrol Diesel Price: डीजल-पेट्रोल के कीमतों का लेटेस्ट अपडेट, जानिए क्या है आपके शहर में ईंधन का रेट