Jharkhand Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर हैं, जहां वो ऐतिहासिक रोड शो करने के साथ ही जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने अपने इस कार्यक्रम की शुरुआत बोकारो के चंदनक्यारी से की है, जहां वो एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इसके बाद वो गुमला में जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर शाम 4 बजे के बाद रांची में करीब 3 किलोमीटर लंबो रोड शो होगा.
झारखंड में चल रही भाजपा की आंधी
बोकारो के चंदनक्यारी में जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कहा कि आज झारखंड में भाजपा के पक्ष में प्रचंड आंधी चल रही है. छोटा नागपुर का ये पठार भी कह रहा है- रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-NDA सरकार.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि झारखंड हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे. झारखंड राज्य के निर्माण के विरोधी रहें लोग कभी झारखंड का विकास नहीं करेंगे. आप मुट्ठी भर बालू के लिए तरस रहे हैं.
बालू तस्करी का लगाया आरोप
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके (झामुमो) नेता बालू की तस्करी कर करोड़ों कमा रहे हैं. इनके पास से नोटों के पहाड़ निकल रहे. गिनते-गिनते मशीनें भी थक जा रही हैं. ऐसे में ये पैसे कहां से आए? क्या ये आपके हक का नहीं है? यह आपकी जेब से लूटा गया है या नहीं? उन्होंने कहा कि मैं आपको वादा करता हूं. सरकार बनने के बाद, इन भ्रष्टाचारियों की कड़ी से कड़ी सजा मिले इसके लिए हम अदालत में लड़ाई लड़ेंगे.”