MP: बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 8 हाथियों की मौत, आखिर क्या है वजह? SIT करेगी जांच

Bandhavgarh National Park: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क से बड़ी खबर सामने आई है, जहां 48 घंटे के अंदर ही 8 हाथियों की मौत हो गई है. दरअसल मंगलवार को चार हाथियों की संदिग्ध मौत के बाद बुधवार को भी चार हाथियों ने दम तोड़ दिया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र समेत भोपाल से आए प्रारंभिक जांच दल की रिपोर्ट से पता चला है कि इन हाथियों ने गलती से कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है या उन्हें कोई जहरीला पदार्थ खिलाया गया है.

बता दें कि इन मृत हाथियों में एक नर और 7 मादा है. अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खतौली और पत्तोर रेंज के सलखनिया इलाके में 13 हाथी घूम रहे थे उसी दौरान इनमें से चार हाथियों की संदिग्ध मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से बीमार पड़ गई. इन पांच बीमार हाथियों में से भी चार नें बुधवार को दम तोड़ दिया.

क्‍या है हाथियों के मौत की वजह

बताया जा रहा है कि ये सभी हाथियां 200 मीटर के इलाके में बेहोश दिखाई दिए, जिसके बाद जबलपुर उमरिया और कट्टी समेत बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बैटरी डॉक्टर को बुलाया गया, लेकिन फिर भी चार हाथियों की जान नहीं बचाई जा सकी. फिलहाल दो अफसर की टीम बचे हुए हाथियों की निगरानी कर रही है. वहीं, मृत हाथियों के पोस्टमार्टम 8 डॉक्टरों की टीम ने किया, इस दौरान उन्‍होंने हाथियों की मौत जहर खुरानी से या कोदो कुटकी जैसे फलों में विषाक्तता होने की भी आशंका जताई.

एसआईटी टीम का किया गठन

वहीं, इस घटना की गंभीरता से लेते हुए वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने भी भोपाल एसटीएफ के अलावा अपनी एसआईटी की टीम गठित कर दी है. मामले में नियुक्त की गई एसटीएफ ने आसपास के साथ खेत, सात घरों की सर्चिंग के साथ ही 5 किलोमीटर के दायरे में शिकार और जहरखुरानी समेत तमाम बिंदुओं पर जांच भी कर रहा है.

इसे भी पढें:- भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, एकता की शपथ भी दिलाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *