Rashtriya Ekta Diwas: आज देशभर में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल का 149वी जयंती मनाई जा रही है. दरअसल, भारत को आजादी मिलने बाद सभी राज्यों को साथ लाने में और देश को एक करने में सरदार पटेल ने अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में उनकी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के केवडिया में एकता की शपथ दिलाई.
इस दौरान पीएम मोदी ने ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ कार्यक्रम में परेड देखी और कार्यक्रम को संबोधित किया. हालाकि इससे पहले उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्प अर्पित कर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि भी दी.
पीएम मोदी ने किया पोस्ट
इस मौके पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म-जयंती पर उन्हें मेरा शत-शत नमन. राष्ट्र की एकता और संप्रभुता की रक्षा उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी. उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा.”
2 साल तक सरकार मनाएगी 150वीं जयंती का जश्न
वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज सरदार पटेल की 150वीं जयंती का वर्ष शुरू हो रहा है और देश अगले दो वर्षों तक इस मील के पत्थर का जश्न मनाएगा. उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए उनके असाधारण योगदान के लिए एक श्रद्धांजलि है. यह अवधि उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के प्रति सम्मान से भरी होगी और सरकार की हर पहल और मिशन में राष्ट्रीय एकता झलकेगी.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब भारत को आजादी मिली, तो दुनिया में कुछ लोग थे जो अनुमान लगा रहे थे कि भारत बिखर जाएगा. किसी को उम्मीद ही नहीं थी कि सैकड़ों रियासतों को मिलाकर एक अखंड भारत बनाया जा सकता है, लेकिन सरदार साहब ने यह मुमकिन कर दिखाया. उन्होंने कहा कि यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि सरदार साहब अपने व्यवहार में यथार्थवादी थे, अपने संकल्प में सत्यवादी थे, अपने कार्यों में मानवतावादी थे और अपने उद्देश्य में राष्ट्रवादी थे.
इसे भी पढें:-Govardhan Puja 2024: क्यों मनाया जाता है गोवर्धन पूजा? जानिए क्या है इसकी मान्यता