MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. झीलों की नगरी भोपाल के लिए दिसंबर का महीना ऐतिहासिक होने जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खजुराहो कन्वेंशन सेंटर से यह बड़ा ऐलान किया है कि 21 दिसंबर को भोपाल मेट्रो ट्रेन की शुरुआत होगी. सीएमआरएस (CMRS) से हरी झंडी मिलने के बाद अब शहरवासियों का बरसों पुराना इंतजार खत्म होने जा रहा है.
विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “भोपाल मेट्रो भोपालवासियों को समर्पित होगी. 21 दिसंबर को यह चालू होगी. शुरुआत में फ्री राइड्स होंगी, ताकि लोग इसे अपनाएं. BJP सरकार मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए कटिबद्ध है, और मेट्रो इसका बड़ा कदम है.” यह घोषणा खजुराहो में विभागीय समीक्षा के दौरान की गई, जहां CM ने कहा कि उसी दिन कई अन्य विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण होगा.
सीएमआरएस का ‘ग्रीन सिग्नल’
बता दें कि मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर (CMRS) भोपाल मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर के लिए पहले ही ‘ग्रीन सिग्नल’ दे चुके हैं. कमिश्नर नीलाभ्र सेनगुप्ता के नेतृत्व में CMRS टीम ने 12 से 15 नवंबर के बीच तीन दिनों तक डिपो, ट्रैक और ट्रेन का गहन निरीक्षण किया था, जिसमें मेट्रो के नट-बोल्ट तक की जांच की गई थी. हालांकि, भोपाल मेट्रो के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश आना अभी तय नहीं हुआ है.
कौन-कौन से स्टेशन में होगा स्टॉपेज
अधिकारियों ने बताया कि सुभाष नगर, केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल, एमपी नगर, रानी कमलापति, डीआरएम तिराहा, अलकापुरी और एम्स शामिल हैं. हालांकि स्टेशनों पर फिनिशिंग का कुछ काम शेष है, लेकिन विशेषज्ञों का दावा है कि इससे मेट्रो के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. भोपाल अब उस क्लब में शामिल होने जा रहा है जहां आधुनिक यातायात प्रणाली न केवल समय बचाएगी, बल्कि शहर के प्रदूषण और जाम की समस्या से भी निजात दिलाएगी.
इसे भी पढ़ें:-यूपी में SIR को लेकर फुल एक्शन में सीएम योगी, दिए सख्त निर्देश