Ujjain: शिप्रा नदी में गिरी कार, थाना प्रभारी का मिला शव, अन्य दो पुलिसकर्मी लापता

Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। बीती रात शिप्रा नदी पर बने बिना रैलिंग के पुल से एक कार नदी में गिर गई थी। रात में रेस्क्यू ऑपरेशन चला, पर कार समेत सवारों का कोई सुराग नहीं मिला। रविवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन एक बार फिर शुरु हुआ, जिसमें एनडीआरएफ की टीम को कार में फंसा उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव बरामद हुआ, जिससे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि, बीती रात थाना प्रभारी के साथ दो अन्य पुलिसकर्मी और सवार थे।

पुल से नदी में गिरी सफेद कार

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया, “एक सफेद कार के पुल पर से नदी में गिरने की सूचना मिली। यह घटना रात करीब 8:45 बजे हुई…पानी का बहाव तेज है, जिससे कार में सवार लोगों की संख्या और उनकी स्थिति का पता लगाना मुश्किल हो रहा है।”

एसपी ने आगे कहा, “प्रत्यक्षदर्शियों और ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों का मानना ​​है कि कार में कम से कम एक ड्राइवर और एक व्यक्ति सह-चालक की सीट पर था और खिड़कियां बंद थीं। हालांकि, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। कार का पता लगाने के लिए कई एसडीआरएफ (SDRF) दल नीचे उतरने की तैयारी कर रहे हैं।”

घटना की पूरी जानकारी

दरअसल, उन्हेल थाना प्रभारी एक केस की जांच के लिए शनिवार को उज्जैन आए थे. उनके साथ सब-इंस्पेक्टर मदनलाल और महिला कॉन्स्टेबल आरती पाल भी मौजूद थीं. देर शाम तीनों लौट रहे थे कि उनकी कार शिप्रा पुल के पास अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. घटना के बाद से ही तीनों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था. मोबाइल फोन भी बंद थे और उनकी आखिरी लोकेशन शिप्रा पुल के आसपास की मिली. इसके बाद रेस्क्यू शुरू हुआ.

इसे भी पढ़ें:-MP: किसानों को मिली बड़ी राहत, सरकार ने खाते में ट्रांसफर किए 20 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *