Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, जिसके लिए आज बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में बीजेपी ने 99 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. जिसमें अशोह चव्हाण की बेटी जया अशोक चव्हाण को भोकर विधानसभा सीट से, महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी और राज्य सरकार में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को बल्लारपुर से टिकट दिया है.
इन मंत्रियों को मिला टिकट
20 नवंबर को होगा मतदान
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है, जबकि इसके परिणाम 23 नवंबर को जारी किए जाएंगें. फिलहाल महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सरकार है, जिसके मुखिया शिवसेना के एकनाथ शिंदे हैं. इसमें शिवसेना के अलावा भाजपा और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP भी शामिल है। दूसरी तरफ, विपक्षी गठबंधन एमवीए है
इसे भी पढें:-सात स्तरीय सुरक्षा चक्रव्यूह से महाकुंभ बनेगा अभेद्य, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 30 हजार से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे मुस्तैद