Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस ने ली मुख्‍यमंत्री  पद की शपथ, PM मोदी-अमित शाह समेत कई दिग्‍गज नेता रहें मौजूद

Maharashtra CM Oath ceremony: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आज महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन हो ही गया. मुंबई के आजाद मैदान में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली. फडणवीस के साथ राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख अजित पवार भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, समेत कई दिग्गज नेता, , मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी समेत कई नामचीन हस्तियां भी शामिल हुए. दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिली थीं, जिसके बाद आज 230 सीटों के साथ महायुति सरकार बन रही है.

समारोह को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पुलिस के मुताबिक, इस कार्यक्रम के दौरान शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा के खासा इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान मैदान में 4 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था में कम से कम 3,500 पुलिसकर्मी और 520 अधिकारी शामिल है.

इसे भी पढें:-UGC ने तैयार किया ड्राफ्ट, अब ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन के लिए छात्रों को मिलेंगी ये सुविधाएं


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *