Maharashtra Elections: बीजेपी की तीसरी लिस्‍ट जारी, 25 उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान  

Maharashtra Elections: भाजपा ने महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों की तीसरी लिस्‍ट जारी कर दी है. इस लिस्‍ट में 25 कैंडिडेट्स के नाम घोषित किए गए हैं. इसके अलावा लोकसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी बीजेपी ने अपने उम्‍मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है.

बीजेपी ने नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए संतुक मारोतराव हंबर्डे के नाम का ऐलान किया है. जारी लिस्ट के अनुसार, महाराष्ट्र की नागपुर-पश्चिम विधानसभा सीट से बीजेपी ने सुधाकर कोहले और नागपुर-उत्तर सीट से मिलिंद पांडुरंग माने को मैदान में उताया गया है.

अब तक 146 प्रत्याशियों के नाम घोषित

बता दें कि बीजेपी ने इससे पहले अपनी पहली लिस्ट में 99 प्रत्याशी और दूसरी लिस्ट में 22 प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे. वहीं अब तीसरी लिस्ट में 25 प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं. इस तरह से बीजेपी ने अबतक 146 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. पहली लिस्ट में भाजपा ने अशोह चव्हाण की बेटी जया अशोक चव्हाण को भोकर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया.

वहीं मुंबई के मौजूदा ज्यादातर विधायकों को भाजपा ने फिर से टिकट दिया. बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी और राज्य सरकार में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को बल्लारपुर से भाजपा ने टिकट दिया.  

20 नवंबर को होगा मतदान

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। वहीं नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को की जाएगी. महाराष्ट्र में फिलहाल महायुति गठबंधन की सरकार है, जिसके प्रमुख शिवसेना के एकनाथ शिंदे हैं.

ये भी पढ़ें :- Census in India: अगले साल से शुरू होगी जनगणना, बदल जाएगा जनगणना का चक्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *