Thane accident today: महाराष्ट्र के समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर आए दिन कोई न कोई हादसा हो ही रहा है। दिसबंर में बने इस एक्सप्रेस-वे अब तक करीब सौ लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में ही एक और घटना की खबर सामने आई है। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य कई लोग घायल बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि यह हादसा मुंबई के पास ठाणे जिले का है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
ये है मामला
घटना स्थल पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने बताया कि समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण का निर्माण किया जा रहा था। इसी दौरान शाहपुर के पास मंगलवार तड़के एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिर गई, जिसकी चपेट में आने से 16 लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग घायल हैं।
पुलिस के मुताबिक, एंबुलेंस और रहवासियों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, पोस्टमॉर्टम के लिए मृतकों के शवों को भी अस्पताल भिजवाया है। जेसीबी और रेस्क्यू टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। घटनास्थल को खाली किया जा रहा है।
छह लोगों के फंसे होने की आशंका
वहीं, एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे जिले के शाहपुर तहसील में एक पुल के स्लैब पर क्रेन गिर गई थी। एनडीआरएफ की दो टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। अबतक 14 शवों को बरामद कर लिया गया है। वहीं तीन लोग घायल हैं। आशंका है कि अभी भी छह लोग गर्डर के नीचे फंसे हुए हैं।
एक्सप्रेस-वे पर हो रहे हादसे की वजह
दरअसल, महाराष्ट्र राजमार्ग पुलिस के एक अधिकारी ने इन हो रहे हादसों के पीछे के वजहों को बताते हुए कहा कि छह-लेन चौड़े इस एक्सप्रेस-वे पर होने वाले हादसों के कारणों में से एक कारण सड़क सम्मोहन है। सड़क सम्मोहन एक ऐसी मानसिक अवस्था है, जिसमें चालक सड़क की एकरसता से सम्मोहित होकर बाहरी घटनाक्रमों से प्रभावित हुए बिना काफी दूरी तक वाहन चलाता जाता है। अगर सरल भाष में समझे तों सड़क सम्मोहन यानी अच्छी सड़क देखकर ध्यान खो देना।