Panjab news: पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला वैट बढ़ा दिया है। पंजाब सरकार ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है जब पिछले साल से ही पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अब पंजाब के लोगों को एक लीटर पेट्रोल के बदले ज्यादा कीमत देनी होगी। वहीं डीजल के दामों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। शनिवार रात 12 बजे से बढ़ी हुई कीमतें लागू हो गई हैं। अब राज्य में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98.65 रुपये होगी। वहीं डीजल की कीमत 88.95 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है। नई दिल्ली सहित सभी महानगरों में इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को मानसा में हुई कैबिनेट मीटिंग में इस फैसले को मंजूरी दी गई। हालांकि इस बारे में सरकार की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई। देर रात गुपचुप इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। इससे पहले कांग्रेस की चन्नी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाया था।