Punjab: एजीटीएफ पंजाब और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिलकर बड़ी कामयाबी हासिल की है. AGTF पंजाब ने केंद्रीय एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान में चरणजीत सिंह उर्फ राजू शूटर गैंग के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 4 हथियार (3 पिस्तौल और एक डबल बैरल बंदूक) और 26 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.
Punjab: गैंग ने बैंक लूटने का किया था प्रयास
बता दें कि यह गैंग सितंबर 2023 में तरनतारन के गांव ढोटियां में एक बैंक को लूटने के असफल प्रयास में शामिल था, जिसमें आरोपी व्यक्तियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया था. 16 अप्रैल 2024 को राजू शूटर के साथियों ने उसे सिविल अस्पताल, तरनतारन से भागने की साजिश रची थी, जहां उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. गिरफ्तार आरोपी हत्या के प्रयास, डकैती, मादक पदार्थों की तस्करी जैसी संगठित आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे. इसकी जानकारी डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने दी है.
ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण में 88 सीटों पर मतदान जारी, जानें 9 बजे तक किस राज्य में कितनी हुई वोटिंग