भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब के लोगों के लिए एडवाइजरी जारी, इन बातों का रखें ध्यान

Punjab News: पाकिस्तान ने गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी रात्रि होते ही भारत पर ड्रोन हमले शुरू कर दिए। रात साढ़े 8:30 बजे भारत के सीमावर्ती जिलों फिरोजपुर, अमृतसर और पठानकोट में धमाकों की आवाजें सुनाई देने लगीं। शनिवार सुबह भी पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकतों का जारी रखा। जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब में प्रशासन को आदेश दिया है कि 

नागरिकों के लिए जारी एडवाइजरी
  1. जितना संभव हो घर से बाहर कम निकलें। आवश्यक कार्य के लिए बाहर जाएं।
  2. भीड़ इकट्ठा न करें।
  3. ऊंची इमारतों/टॉवरों में जाने से बचें।
  4. कपूरथला शहर और फगवाड़ा शहर के बाजार बंद करने के आदेश जारी।
  5. कपूरथला में में आज मॉल और ऊंची व्यावसायिक इमारतें बंद रहेंगी।
  6. शांत रहें, घबराएं नहीं।
  7. निर्देशों का पालन करें, अफवाहों पर विश्वास न करें।
  8. मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।
पाकिस्तान के इन इलाकों में किये गये धमाके

पठानकोट एयरबेस पर सुबह करीब दस बजकर 15 मिनट पर एक बार फिर हमला किया गया। यहां गोलीबारी चल रही है। सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन और बरनाला एयरफोर्स स्टेशन पर भी धमाके हुए हैं।

प्रशासन द्वारा घरों में रहने की अपील

गुरदासपुर और दीनानगर में भारत पाक युद्ध की आपातकाल स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी दुकानें बंद करने की अपील की जा रही है। लोगों को बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर न निकलने को कहा गया है। फाजिल्का प्रशासन ने कहा कि अगले आदेश तक जिले के सभी लोग अपने घरों में रहें। जो लोग बाजार में हैं, वे नजदीकी दुकान में शरण लें। अगले आदेश की प्रतीक्षा करें। घबराएं नहीं, शांत रहें।

रात को चार धमाकों की आवाज

पंजाब के गुरदासपुर जिले के गांव छिछरा में सुबह पौने पांच बजे बड़ा धमाका हुआ। गांव के खाली खेत में 40 फीट लंबा 15 फीट गहरा गड्डा बन गया। गांव के लोक इस धमाके की आवाज के बाद सहम गए और तीन से चार किलोमीटर एरिया में लोगों के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गये। गांव छिछरा में रात को चार धमाकों की आवाज सुनी गई।

इसे भी पढ़ें: Territorial Army Officer: क्‍या है टिटोरियल आर्मी, जिसमें आम नागरिक भी दें सकते हैं सेवा, इस दिन शुरू होगा आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *