नई दिल्ली। गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में विभिन्न पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले कंप्यूटर बेस्ड कॉमन एंट्रेस टेस्ट (सीईटी) का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह एंट्रेस टेस्ट 11 सितंबर से शुरू होकर 14 सितंबर तक चलेंगे। दिल्ली एनसीआर (गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा व ग्रेटर नोएडा समेत 7 शहरों (जयपुर, चंडीगढ़, चैन्नई, गुहावटी, लखनऊ, मुम्बई व नवी मुम्बई में भी सीईटी का आयोजन होगा। परीक्षा के दौरान कोविड-19 से बचाव के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा, 11 सितंबर, 12, 13, व 14 सितंबर तीन पालियों में आयोजित की जा रही है। 11 सितंबर को बीए ईकोनॉमिक्स की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक तक होगी। 12 सितंबर को बीए अंग्रेजी, मास्टर ऑफ फिजियोथैरेपी, मास्टर ऑफ साइंस की परीक्षा सुबह आठ बजे से 10.30 बजे तक और एमबीए, बीटेक बॉयोटैक्नॉलॉजी की दोपहर 12.30 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगी। मास्टर ऑफ आट्र्स इकोनॉमिक्स, पीएचडी मैथमेटिक््स, पीएचडी मॉस कम्यूनिकेशन, पीएचडी इकोनॉमिक्स, समेत अन्य पीएचडी पाठ्यक्रमों केलिए शाम 5 बजे रात 7.30 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आईपीयू की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। परीक्षा के दौरान छात्रों की सुरक्षा को अहम रखा जाएगा। साथ ही पूरी तरह से सामाजिक दूरी का पालन भी होगा। परीक्षा केसंबंध में विस्तृत गाइडलाइंस में अन्य बातों की जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी।