गोरखपुर। एसएसपी ने एक ही थाने पर दो साल से अधिक समय गुजारने के मामले में एक इंस्पेक्टर सहित 32 दरोगा का कार्यक्षेत्र बदल दिया। अतिरिक्त प्रभार देख रहे गुलरिहा थाने से रामभवन यादव को गगहा भेजा गया है। मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी को राजघाट थाने पर एसएसआई बनाया गया है। जन्मदिन की पार्टी में पकड़े गए युवक का कच्ची में चालान करने वाले दरोगा राहुल को तिवारीपुर से रामगढ़ताल थाने भेजा गया है। एसएसपी के कैंप कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइंस में तैनात महेंद्र चतुर्वेदी को एसएसआई तिवारीपुर, अरुण चौबे को एसएसआई रामगढ़ताल, गोला में तैनात राकेश सिंह को एसएसआई हरपुर-बुदहट थाना, राजघाट में तैनात सरदेंदु तिवारी को तिवारीपुर, सरवर आलम को खोराबार, श्याम नरायण सिंह को पीपीगंज, तिवारीपुर में तैनात भीम सिंह को राजघाट, पुष्पेंद्र द्विवेदी को खोराबार, शमसीर अहमद को पीपीगंज, खोराबार में तैनात रहे हरेंद्र सिंह को तिवारीपुर, गोरखनाथ थाने में तैनात शैलेश कुमार को राजघाट, राकेश राय को पिपपराइच, पीपीगंज में तैनात विनोद कुमार को राजघाट, विवेक कुमार अवस्थी को तिवारीपुर थाने में तबादला हुआ है। चिलुआताल में तैनात अरविंद यादव को खोराबार, प्रताप बहादुर को पिपराइच, लक्ष्मीनारायण द्विवेदी को बांसगांव थाने भेजा गया है। झंगहा थाने में तैनात शिव कैलाश को गगहा, आनंद कुमार को बेलीपार, विजय कुमार को बड़हलगंज, पिपराइच में तैनात सत्यप्रकाश त्रिपाठी को चिलुआताल, ज्ञान प्रकाश शुक्ल को बड़हलगंज, बांसगांव में तैनात अंबरीश बहादुर को चिलुआताल, बेलीपार में तैनात हरिराम सिंह को झंगहा, गोला में तैनात मोहम्मद कादिर को हरपुर-बुदहट, बड़हलगंज में तैनात मनोज सिंह को पिपराइच, धर्मेंद्र सोनी को तिवारीपुर, आशुतोष राय को रामगढ़ताल और हरपुर-बुदहट में तैनात सुरेंद्र यादव को बेलीपार थाने भेजा गया है।