गोरखपुर। मुख्यमंत्री के शहर को चमकाने, सजाने और जलभराव की समस्या दूर करने पर 27.32 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस रकम से सड़कों के निर्माण और मरम्मत के साथ ही नालियां भी बनाई जाएंगी। प्रमुख सड़कों को ऑर्नामेंटल लाइटों से सजाया जाएगा। पार्कों की स्थिति में भी सुधार किया जाएगा। मोहद्दीपुर स्थित विंध्यवासिनी पार्क में योग सेंटर का भी जीर्णाद्धार होगा। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व कमिश्नर रवि कुमार एनजी और उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह की पहल पर ये सभी काम प्राधिकरण के अवस्थापना मद से होंगे। इस संबंध में शनिवार को अवस्थापना समिति की बैठक भी हुई जिसमें 15 प्रस्तावों पर मंजूरी दी गई। इसमें डीएम विजय किरन आनंद, जीडीए सचिव राम सिंह गौतम के साथ ही नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। तय हुआ कि 2.24 करोड़ से तारामंडल क्षेत्र स्थित सिद्धार्थ एन्क्लेव विस्तार आवासीय योजना की सड़कों और 1.98 करोड़ की लागत से नालियों का निर्माण होगा। देवरिया बाईपास रोड पर स्थित कांशीराम नगर को जाने वाली मुख्य सड़क पर 2.54 लाख रुपये से आरसीसी पुलिया का निर्माण होगा। हड़हवा फाटक रोड स्थित हुमायूंपुर स्थित डॉ. आंबेडकर पार्क की मरम्मत व सुंदरीकरण पर 1.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस पार्क की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलकर उन्हें प्रार्थनापत्र दिया था। जीडीए मुख्य अभियंता पीपी सिंह ने बताया कि पार्क का निरीक्षण में पाया गया कि उसकी बाउंड्रीवाल टूट गई थी। जॉगर्स ट्रैक भी खराब हो गया है। इस रकम से पार्क की बाउंड्रीवाल का निर्माण कराने के साथ ही वहां डॉ भीमराव आंबेडकर के जीवन पर आधारित चित्र बनाए जाएंगे। बाकी सभी खामियां भी दुरुस्त की जाएंगी।