रामगंगा नदी पर पुल बनाने के लिए सीएम योगी ने दी स्वीकृति

कानपुर। यूपी के हरदोई जिले में कटरी के बाशिंदों की लगभग साढ़े चार दशक पुरानी अर्जुनपुर में रामगंगा नदी पर पुल की मांग पूरी हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के अधिकृत सोशल मीडिया पेज पर 106 करोड़ 78 लाख 71 हजार रुपये से पुल निर्माण की स्वीकृति किए जाने की जानकारी दी गई। इसका पता चलते ही सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। पुल के निर्माण से 22 गांवों के लगभग 1 लाख 45 हजार लोगों को लाभ मिलेगा। कटरी के इलाके में रामगंगा नदी पर अर्जुनपुर में पुल निर्माण कराए जाने की मांग वर्ष 1975 से चल रही है। दरअसल, 1975 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं से भरी नाव रामगंगा नदी में पलट गई थी। बुजुर्ग बताते हैं इस घटना में लगभग 90 श्रद्धालुओं की डूबकर मौत हो गई थी। घटना में जान गंवाने वाले लोगों में बच्चे, बूढ़े और महिलाएं शामिल थीं। वर्ष 1980 में बिलग्राम के तत्कालीन विधायक हरिशंकर तिवारी के प्रयासों से पैंटूल पुल बन गया था, लेकिन स्थानीय लोग स्थायी पुल की मांग कर रहे थे। शायद ही कोई चुनाव ऐसा रहा हो, जब पुल निर्माण का मुद्दा अहम न रहा हो। अब इस पुल के निर्माण का प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वीकृत कर दिया है। 106 करोड़ 78 लाख 71 हजार रुपये से पुल का निर्माण कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *