CM Yogi In Gorakhpur: कल सीएम योगी का जन्मदिन, पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का देंगे संदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में है। पांच जून को विश्‍व पर्यावरण दिवस है। इस दिन सीएम योगी का जन्‍मदिन भी है। वे पूर्वाह्न वन विभाग की तरफ से आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। सोमवार को ही गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्रदेश के सभी 58000 ग्राम पंचायतों व 762 नगर निकायों में पर्यावरण संरक्षण के लिए ऑनलाइन माध्यम से शपथ (लाइफ प्रतिज्ञा) दिलाई जाएगी।

सीएम योगी पौधरोपण के साथ ही वन विभाग की पुस्तिकाओं, फोल्डर का विमोचन कर दिव्यांगजन को उपहार वितरित करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री के अवलोकन के लिए वन, नगर निगम एवं अन्य विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं की तरफ से भी स्टाल लगाए जाएंगे। इसके बाद गोरखपुर क्लब परिसर में आयोजित पीएम स्वनिधि महोत्सव में सीएम सोगी 5 स्ट्रीट वेंडर्स को स्मार्ट कार्ट वितरित करेंगे। इस अवसर पर समय पर पीएम स्वनिधि योजना का ऋण चुकाने वाले तथा अधिक डिजिटल लेनदेन करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को सम्मानित किया जाएगा। स्वनिधि महोत्सव में सीएम योगी कुछ दिव्यांगजन को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल और अन्य उपकरण भी वितरित करेंगे।

कल होंगे रेस फॉर लाइफ में शामिल
सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर गोरखपुर में रेस फॉर लाइफ का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे। सोमवार को योगी बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह एवं सांस्कृतिक केन्द्र में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा ‘रेस फॉर लाइफ: सर्कुलर इकॉनामी एवं लोकल क्लाइमेट एक्शन’ कार्यशाला आयोजित की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *