black day in up: पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा 1975 में देश में लगाए गए आपातकाल लगाए जाने के 48 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी आज दिन रविवार को पूरे उत्तर प्रदेश में ‘काला दिवस’ मनाएगी। आपातकाल 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 को वापस लिये जाने तक प्रभावी रहा।
बता दें की इस अभियान के तहत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध नगर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। सीएम योगी करीब आठ घंटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। इस दौरान वह नोएडा में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में समीक्षा बैठक के अलावा फैक्टरी का भी लोकार्पण करेंगे।
महिला सुरक्षा को बेहतर बनाने व महिला अपराध पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के चार पिंक पुलिस बूथ का लोकार्पण करेंगे। यह पिंक बूथ सेफ सिटी परियोजना के तहत सेक्टर-135, परी चौक, बॉटेनिकल गार्डन व चेरी काउंटी में बनाए गए हैं। लोकार्पण के बाद यहां पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इसकी मॉनिटरिंग पुलिस के उच्च अधिकारी करेंगे।
वहीं जानकारी के मुताबिक, इस अभियान के तहत ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी के साथ खेरागढ़ और आगरा में सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कैराना, मेरठ और गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।