Kanpur: नगर निगम की टीम ने तीसरे दिन भी महापौर प्रमिला पांडेय की देखरेख में एक दर्जन स्थानों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाए गये जिसमें चार सौ अवैध कब्जे हटाए गये और 46 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. इस दौरान अभियान का विरोध करने वालों को पुलिस ने खदेड़ दिया। साथ ही सामान भी जब्त कर लिया। अभियान मे अभी तक नालों से 15 सौ अतिक्रमण को हटाया गये है।
हटाये गये अवैध कब्जे
महापौर प्रमिला पांडेय के साथ जोन चार के जोनल प्रभारी राजेश सिंह और जोनल अभियंता नानक चंद टीम लेकर अहिराना रोड स्थित पुरानी पंजाब नेशनल बैंक से सीसामऊ नाला तक तथा मैकराबर्टगंज ढाल से ग्वालटोली जाने वाली रास्ते तक नाले पर बने अतिक्रमण को हटाया। फुटपाथ से भी अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान 100 अतिक्रमण हटाने के साथ सड़क पर फैला सामान जब्त किया गया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक कमल सिंह व कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा भी मौजूद रहे।
वहीं जोन एक के जोनल प्रभारी विद्यासागर की अगुवाई में टीम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कार्यालय गेट से बड़ा चौराहा तक स्वास्थ्य विभाग के नाले के ऊपर से 50 अतिक्रमण हटाए। जोन तीन के सीपी सिंह की अगुवाई में दस्ते ने जलकल कार्यालय से सब्जी मण्डी पेट्रोल लाइन यशोदानगर तक 140 कब्जे हटाए.
जुर्माना भी वसूला गया
जोन पांच के प्रभारी विनय सिंह की अगुवाई में फजलगंज क्षेत्र में गोल्डस्पाट चौराहा से बैंक आफ बड़ौदा फजलगंज तक 50 अतिक्रमण हटाए गए। नाली पर बने रैंप तोड़ने के साथ दस्ते ने 35 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला। अपर नगर आयुक्त संतोष यादव की अगुवाई में जोन छह का अभियान नमक फैक्ट्री चौराहा से डबल पुलिया चौराहा तक चलाया गया। नाले पर बने 50 कब्जे गिराए और 11 हजार रुपये वसूले गए.
इसे भी पढ़ें:यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल होंगी महाराष्ट्र की ये इमारतें, राज्य को प्रगतिशील बनाने पर जोर रहे राज्यपाल