Muzaffarnagar: आज शुकतीर्थ दौरे पर CM योगी, गंगा का पानी लाने की योजना का करेंगे शुभारंभ

 Muzaffarnagar: वेस्ट यूपी पर खुद नजर रख रहे सीएम योगी एक बार फिर मुजफ्फरनगर के शुकतीर्थ पहुंच रहे हैं। आज सीएम योगी का मुजफ्फरनगर के शुक्रताल तीर्थ में कार्यक्रम है। सीएम योगी दौरे को लेकर शुकतीर्थ में सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं। घाट पर बच्चों ने रंगोली बनाई। भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम में तीर्थ जीर्णोद्धारक, शिक्षा ऋषि वीतराग स्वामी कल्याणदेव के समाधि मंदिर को फूलों से सजाया गया है। सीएम योगी तीर्थ में गंगा का पानी लाने की योजना का बटन दबाकर शुभारंभ करेंगे, इस दौरान वीडियो के जरिए ले-आउट का प्रदर्शन किया जाएगा।

जानकारी मिली कि पहले सीएम योगी बिजनौर जाएंगे। इसके बाद सीएम योगी और मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शुकतीर्थ के स्वामी कल्याण देव हेलीपैड पर उतरेंगे। भाजपा नेता और तीर्थ के संत उनका अभिनंदन करेंगे। शुकदेव परिसर में पंचवटी वाटिका में पांच पौधों का रोपण कर मुख्यमंत्री सीधे शुकदेव आश्रम पहुचेंगे। ब्रह्मलीन संत के समाधि मंदिर पर पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज के साथ श्रद्धांजलि अर्पित कर अक्षय वट की परिक्रमा और शुकदेव मंदिर में पूजन करेंगे। इसके बाद सीएम स्वामी ओमानंद की कुटिया में जाएंगे। यहां से वे सीधे जनसभा मंच पर पहुंचेंगे। आश्रम में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

बच्चों ने घाट को रंगोली से सजाया
गंगा घाट पर श्रीराम कॉलेज, एसडी मैनेजमेंट, राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर, इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी के सैकडों छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने सुंदर रंगोलियां व पेंटिंग, सीढ़ियों पर कमल के फूल की आकृतियां बनाकर सजा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *