Lucknow: यूपी में जल पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अयोध्या और वाराणसी में सोलर बोट का संचालन किया जाएगा। आपको बता दें योजना के तहत अत्याधुनिक सोलर बोट का क्रय जेम पोर्टल से नेडा की ओर से किया जायेगा।
इसके संचालन की बात करें तो पहले चरण में अयोध्या के सरयू नदी में अत्याधुनिक 30 सीटर सोलर बोट और वाराणसी के गंगा में भी सोलर बोट चलाए जाएगा। इन बोट के जरिए पर्यटकों को सरयू नदी के नए घाट से भ्रमण कराया जायेगा और उनके पौराणिक महत्वों की जानकारी दी जाएगी। काशी में अस्सी से नमो घाट तक का भ्रमण कराया जाएगा।
बताया जा रहा है कि शुरुआत में नेडा इस सोलर बोट को छह माह के लिए प्रायोगिक रूप से संचालित करेगा। इसके बाद सोलर बोट को पर्यटन विकास निगम की ओर से खुद या निजी उद्यमियों के माध्यम से नियमित संचालित किया जायेगा।