UP Budget 2024: योगी सरकार ने विधान सभा में वित्तवर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा पेश किए गए इस बजट (UP Budget 2024) का आकार 7.36 लाख करोड़ से ज्यादा का है. इस बजट में 24 हजार करोड़ की नई योजनाएं शामिल हैं. यह बजट योगी सरकार का आठवां बजट है.
UP Budget 2024: सड़कों पर विशेष ध्यान
योगी सरकार ने 2024 के बजट में उत्तर प्रदेश की सड़कों पर विशेष ध्यान दिया है. धर्माथ मार्गों के विकास के लिए 1750 करोड़ रुपयों की व्यवस्था की गई है. प्रदेश की सड़कों की देखरेख के लिए 3000 करोड़ रुपयों की व्यवस्था की गई है. औद्योगिक क्षेत्रों की तरफ जाने वाली सड़कों को फोर लेन करने के लिए 800 करोड़ रुपयों की व्यवस्था की गई है. पेश बजट में रेलवे के ओवरब्रिज के लिए 1350 करोड़ और ग्रामीण क्षेत्रों में सेतुओं के लिए 1500 करोड़ की व्यवस्था है. शहर और कस्बों में लगने वाले जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए फ्लाईओवर बनाए जाएंगे. इसके लिए बजट में एक हजार करोड़ की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है.
UP Budget 2024: प्रधानमंत्री आवास के लिए 2441 करोड़ प्रस्तावित
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पूर्वांचल विकास निधि हेतु 575 करोड़ रूपये एवं बुन्देखण्ड विकास निधि हेतु 425 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत वर्ष 2016 में मात्र 1.40 लाख आवास स्वीकृत किए गए थे, जबकि हमारी सरकार ने अब तक 36 लाख 15 हजार आवास स्वीकृत किए हैं. जिनमें से 34 लाख 14 हजार आवास पूर्ण हो चुके हैं और बाकी निर्माणाधीन है. पीएम आवास योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 2441 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है.
ये भी पढ़ें :- UP Budget 2024: अब शहरों को मिलेगी 24 घंटे बिजली, अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला भारत का एकमात्र राज्य यूपी