UP First Land Port: पीएम मोदी ने यूपी के पहले लैंड पोर्ट का किया उद्घाटन

Bahraich News: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारत-नेपाल सीमा पर उत्तर प्रदेश के पहले लैंड पोर्ट का नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड भी मौजूद रहे। यह लैंड पोर्ट बहराइच जिले के रुपईडीहा में स्थित है। लैंड पोर्ट का निर्माण 115 एकड़ भूमि पर  220 करोड़ की लागत से किया गया है। इसमें 50 मीटर चौड़ी रोड होने से शहर में भीड़भाड़ नहीं होगी। मुख्य रूप से कस्टम इमीग्रेशन, सशस्त्र सीमा बल आदि के ऑफिस भी यहां बनाए जाएंगे।

भारत और नेपाल के बीच लैंडपोर्ट के जरिए कारोबारी रिश्तों में बड़े बदलाव आने वाले हैं। यहां चौड़ी सड़क होने से दोनों देश के वाहनों का आवागमन आसान होगा। कस्टम इमीग्रेशन, सशस्त्र सीमा बल समेत अन्य ऑफिस भी यहां खुलेंगे। इससे दोनों देश के बीच समन्वय बेहतर हो सकेगा। नेपाल सीमा की तरफ से ये नेपाल इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट का ये बड़ा केंद्र बनेगा। लैंड पोर्ट के जरिए यहां मुख्य पैसेंजर टर्मिनल भी बनेगा। यहां पर ड्यूटी फ्री दुकानें भी खुलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *