पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ट्रक से भिड़ी, ड्राइवर सहित तीन की मौत

UP News: अमेठी जिले में शुकुलबाजार क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर भीषण सड़क हादसा सामने आया है, तेज रफ्तार ब्रेजा कार सामने जा रहे ट्रक में पीछे से टकरा गई. हादसे में कार सवार ड्राइवर समेत तीनो लोगों की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने 2 घंटे की घड़ी में मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हाईवे से हटाकर यातायात को सुधार रूप से चालू कराया दिया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, ये पूरा मामला बाजार थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे स्थित किलोमीटर संख्या 60.1 का है, आज सुबह करीब 3:30 बजे गाजीपुर से लखनऊ की ओर जा रही एक ट्रक ( HR 38 AF 8233) में पीछे से आ रही ब्रेजा कार ( UP 78 EJ 3003) तेज रफ्तार में घुस गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे.

मृतकों की पहचान

हादसे में जिनकी मौत हुई है उनकी पहचान इस प्रकार हुई है— अर्पित विश्वकर्मा, पुत्र बसन्त लाल, निवासी आई-1184 वर्ल्ड बैंक बर्रा, कानपुर नगर ,विमल, पुत्र रामसुन्दर पाण्डेय, निवासी एलडी/113/114ए, सेक्टर-एफ, पराग डेयरी, लखनऊ विनय दुबे (पता अज्ञात)।

पुलिस और राहत कार्य

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिनेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे की मशक्कत और क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटाकर यातायात सुचारु कराया गया। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी शुकुल बाजार पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे

बताया गया कि कार सवार तीनों लोग आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है और पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने सहित आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें:-सुबह खाली पेट लें ये देसी ड्रिंक, मात्र 14 दिनों में ठीक होगा फैटी लिवर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *