Up news: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने नेपाल सीमा से सटे हुए जिलों में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सैकड़ों अवैध निर्माणों को तोड़ दिया गया है। सीमा क्षेत्र के 10-15 किलोमीटर के दायरे में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाया गया है। अवैध धार्मिक संस्थानों पर भी सख्त कार्रवाई की गई है। बहराइच में 89 अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं, श्रावस्ती में 119 अवैध अतिक्रमणों को मुक्त कराया गया है। इसके अलावा 17 अवैध मदरसे भी मुक्त कराए गए हैं। सिद्धार्थनगर में 11 और महाराजगंज में 19 अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बलरामपुर में भी सरकारी जमीन पर 7 अवैध अतिक्रमणों की पहचान की गई। इनमें से दो जगहों से अतिक्रमणकारियों ने स्वेच्छा से जमीन खाली कर दी। वहीं, पांच अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
यूपी सरकार ने दी अतिक्रमण की जानकरी
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी गई है। अतिक्रमण हटाने के वीडियो भी सामने आए हैं। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि बुलडोजर अवैध अतिक्रमण को गिरा रहा है। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई ग्रामीण इलाकों में की गई है। यहां अवैध तरीके से बनाए गए घरों को गिराया गया है।
बुलडोजर मॉडल को फॉलो कर रही दूसरी सरकार
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लंबे समय से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार का बुलडोजर हमेशा से ही चर्चा में रहा है। पंजाब और मध्य प्रदेश में भी प्रशासन के बुलडोजर मॉडल योगी सरकार को फॉलो कर रहा है। यूपी में माफियाराज खत्म करने में योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन का अहम रोल रहा है। अतीक अहमद से लेकर मुख्तार अंसारी और विकास दुबे तक। योगी सरकार ने सभी अपराधियों की अवैध संपत्तियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लिया है और इन माफियाओं को ठिकाने लगाने के साथ ही इन्हें आर्थिक रूप से कमजोर किया है, जिससे इनके गुर्गे भी बेदम हुए हैं।
इसे भी पढ़ें:Ganga Expressway: शाहजहांपुर हवाई पट्टी पर उतरेंगे वायुसेना के लड़ाकू विमान, युवाओं को मिलेगा रोजगार