Salman Khan: पहलगाम हमले के चलते सलमान खान का कार्यक्रम रद्द, जल्‍द आ सकता है नया अपडेट

Salman Khan: पहलगाम हमले को लेकर पूरा बॉलीवुड सदमे में है। जानकारी के मुताबिक हमले के बाद से कई कलाकारों ने अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। इसी कड़ी में अभिनेता सलमान खान ने बड़ा कदम उठाया है। हाल में ही सलमान खान की एक मूवी आने वाली थी लेकिन पहलगाम हमले के कारण अपनी मूवी और यूनाइटेड किंगडम का दौरा दोनों ही रद्द कर दिया है। 

बताया जा रहा है कि सलमान खान 4 और 5 मई को यूनाइटेड किंगडम जाने का प्रोग्राम बना रहे थे, वह ‘द बिग बॉलीवुड वन’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन सलमान खान ने कहा कि, पहलगाम हमले के कारण उन्होंने ये कार्यक्रम टाल दिया है। सलमान खान के साथ माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और दिशा पाटनी जैसे सितारे जाने वाले थे। सलमान खान ने बताया है कि शो की नई तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।

सलमान खान ने साझा किया पोस्टर

सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की जिसमें उन्होंने ‘द बिग बॉलीवुड वन’ का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है ‘कश्मीर में दिल दहला देने वाली घटना और दुख की वजह से हमने द बॉलीवुड बिग वन शो को टालने का फैसला किया है। यह 4 और 5 मई को होने वाला था।’

सलमान खान ने मांगी माफी

सलमान ने आगे लिखा ‘हालांकि हम जानते हैं कि हमारे फैन इन प्रदर्शनों का इंतजार कर रहे थे, फिर भी हमें लगता है कि दुख की इस घड़ी में रुकना ही सही है। इसी कारण होने वाली किसी भी असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं और आपकी समझदारी और समर्थन की तारीफ करते हैं और ये भी कहा कि शो की नई तारीख हम जल्‍द ही बतायेंगे।

टाले जा चुके प्रोग्राम

पहलगाम हमले के बाद गायक अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने भी अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। श्रेया घोषाल ने सूरत में अपने संगीत कार्यक्रम को रद्द करने का एलान किया। अरिजीत सिंह ने चेन्नई में होने वाले अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया।

इसे भी पढ़ें :- Ganga Expressway: शाहजहांपुर हवाई पट्टी पर उतरेंगे वायुसेना के लड़ाकू विमान, युवाओं को मिलेगा रोजगार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *